पंचायत सचिव के नहीं आने से नाराज ग्रामीणों ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।

0
140

पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की मांग पर डटे ग्रामीण।

अनिल कुमार शर्मा, मझौलिया पश्चिम चंपारण

मझौलिया प्रखंड के रामनगर बनकट पंचायत के पंचायत भवन परिसर में पंचायत सचिव के नहीं आने से पंचायत के ग्रामीणों ने पहुंच कर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। सरकार से पंचायत सचिव के बर्खास्त करने के मांग करने लगे।ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव को हम लोगों ने कभी नहीं देखा है। फोन पर बात करने पर अवैध राशि एवं अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया जाता है। प्रदर्शन में शामिल नरसिंग साह,छोटे लाल पटेल,नैना देवी ,शांति देवी ,माया देवी,मिना देवी,सुकई देवी, बशिष्ट गिरी,हितायती देवी,
मिरा देवी आदि ने बताया की पंचायत सचिव के मनमानी से कबीर अंत्येष्टि,विधवा पेंशन जैसे योजनाओं का लाभ पंचायत के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। यहां तक की पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है। कर्मियों एवं लोगों के बैठने के लिए कुर्सी टेबल आदी फर्नीचर नहीं लगाया गया है। विकास कार्यों के बोर्ड के नहीं लगाने से लोगों मेंआक्रोश है।आरटीपीएस काउंटर संचालित नहीं होने से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जाति आय निवास वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। इससे सरकार की इस योजना से हम लोग वंचित रह गए हैं।इससे हमलोगों को काफी परेशान झेलना पड़ रहा है।
पंचायत सचिव इंद्रजीत कुमार का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here