वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

नौरंगिया पुलिस ने रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के 4 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एडिशनल सीजीएम प्रथम श्रेणी बगहा का वारंटी गणेश साहनी पिता स्वर्गीय लालबाबू साहनी,लालू बिन पिता स्वर्गीय सीताराम बिन, बेचन बिन पिता सिंघासन बिन,रफीक मियां पिता कयामत बिन सभी साकिन नौरंगिया जिसका टी आर संख्या 1616/24, 1028/24 और 471/24 है का वारंटी है को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।