विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार
भारत-नेपाल सीमा से सटे गोपी बस्ती गांव के पास रविवार को एक बाघिन का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, बाघिन की मौत वर्चस्व की जंग में हुई भीषण भिड़ंत के दौरान हुई।
गांववालों ने बाघिन का शव देख तुरंत नेपाली वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच में पाया कि बाघिन के सिर, गले और शरीर पर गहरे नाखून और दांत के निशान हैं। अधिकारियों का मानना है कि पास के जंगल में किसी दूसरे बाघ के साथ वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में बाघिन की मौत हुई है।
डीएफओ विकास अलावत ने बताया कि घटना स्थल नेपाल के वन क्षेत्र में है, जो भारतीय सीमा से सटा हुआ है। दूसरे बाघ के भी घायल होने की आशंका है। उसकी तलाश में नेपाली वन विभाग का विशेष निगरानी दल इलाके में तैनात कर दिया गया है।
बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए विरगंज, नेपाल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मंगुराहा वन क्षेत्र से सटे धुमाटांड़ जसौली, पचरौता, हरदिया, जिंगना, सिसवा, मानपुर समेत कई गांवों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल के आस-पास सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।