धनहा थाने की कमान अब संभालेंगे महेंद्र कुमार, जिनकी अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर

0
6

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता ।

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा पुलिस जिला के गंडक पार यूपी बिहार सीमावर्ती क्षेत्र धनहा थाना के नवागत थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार के हाथों में बागडोर की कमान मिली है जिनके पदभार ग्रहण करने से क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और शराब माफियाओं पर नकेल कसने एवं अपराध पर नियंत्रण उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। जिनके प्रति जनता की समस्याओं का समय पर समाधान और पुलिस-जनता के बीच विश्वास और सहयोग का अटूट कर्तव्य होगा ।
जिनके कार्यकलाप से अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी। जहां पुलिसकर्मियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से जनता और पुलिस के बीच तालमेल से ही एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण संभव होगा। जिनके आने से धनहा थाना को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद अपराधियों पर होगी कड़ी नजर आमजन की शिकायतों का होगा त्वरित निपटारा शांति और समन्वय की दिशा में होगी प्रभावी पहल। इसी कड़ी में जेडीयू नेता किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विमलेंदु उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार को हमेशा थानाध्यक्ष की कमान मिली है जिन्होंने इस बार भी नवागत थाना अध्यक्ष के रूप में बनाए जाने पर बधाइयां देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज की भूरि भूरि प्रशंसा की है कि जिन्होंने धनहा थाने की कमान उनके हाथों में सौंपी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here