विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब की खेप बरामद की है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धनहा महेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नं. UPS3.Y-6070) की जांच की गई। तलाशी के दौरान वाहन पर लदे हरे रंग के गैलन से 173 पीस ‘बंटी-बबली’ देशी शराब (प्रत्येक 200 एमएल) कुल 34 लीटर 600 एमएल बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बरामद मोटरसाइकिल और शराब को जब्त कर थाना लाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।