जन्माष्टमी पर गूंजे जय-जयकार, भरपटिया पाठक टोला में श्रीकृष्ण मंदिर का हुआ शिलान्यास

0
13

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पिपरासी प्रखंड के भरपटिया पाठक टोला में जन्माष्टमी का पर्व इस बार विशेष बन गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर यहाँ श्रीकृष्ण मंदिर का भव्य शिलान्यास किया गया। सुबह से ही गाँव का वातावरण भक्तिमय रहा। घर-घर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की थाप और भजन-कीर्तन की धुनों पर माहौल पूरी तरह ‘जय कन्हैया लाल की’ के जयकारों से गूंजता रहा।

ईंट रखकर हुआ शिलान्यास

मंदिर निर्माण की नींव विधायक प्रतिनिधि प्रदीप पांडे, मुराडीह मुखिया जोखू बैठा तथा पिपरासी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से ईंट रखकर रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

मंच का उद्घाटन और संदेश

समारोह में मंच का उद्घाटन समाजसेवी अंगद शर्मा और मुखिया जोखू बैठा ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में मुखिया श्री बैठा ने कहा कि समाज की सेवा ही हमारी पहली प्राथमिकता है। मंदिर निर्माण से समाज को एक नई दिशा और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलेगी।
वहीं थाना अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि “किसी भी समस्या की सूचना प्रशासन को दें और नशा से दूर रहकर गाँव को सुरक्षित और संस्कारवान बनाएं।

धार्मिक कार्यक्रमों से सजा माहौल

कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, झाँकी और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। कृष्ण जन्म के अवसर पर आयोजित झाँकी में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को सजाकर पेश किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की झाँकी प्रस्तुत कर वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया।

गाँववासियों की खुशी

स्थानीय ग्रामीणों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक करार दिया। गाँव की महिलाओं ने मंगलगीत गाकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया। गाँव के बुजुर्गों का कहना था कि “जन्माष्टमी पर मंदिर की नींव पड़ना गाँव के लिए सौभाग्य की बात है, आने वाली पीढ़ियाँ इसे याद रखेंगी।”

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर समाजसेवी सुनील पाठक, भुनेश्वर यादव, छेदी यादव, अनिरुद्ध शाह, हरकेश गोंड सहित अनेक गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मंदिर निर्माण में सहयोग देने का संकल्प भी लिया। गाँव में पहली बार इस तरह के भव्य आयोजन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने कहा कि श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण से गाँव की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here