जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक

0
124

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा नगर में जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके जिसको लेकर रविवार को नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिक एवं गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक किया। बैठक में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र बीडीओ प्रदीप कुमार उप सभापति रश्मि रंजन वार्ड पार्षद , जदयू के किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह समेत प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर शामिल रहे। इस दौरान नवागत थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने सर्वप्रथम बैठक में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिक व गणमान्य लोगों से परिचय पात्र करते हुए उन्होंने जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने की अपील किया वहीं एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने कहा कि पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की चौकसी तो रहेगी ही इसमें आम जनता से पुलिस को सहयोग करते हुए पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने में काफी सहयोग की अपेक्षा की है।


वही उन्होंने कहा कि चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर जुलूस में किसी प्रकार का हथियार प्रदर्शनी के साथ साथ डीजे बजा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही हुड़दंगियों व सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों की निगरानी रहेगी। बैठक में वार्ड पार्षद ,प्रबुद्ध नागरिकों ने पर्व को लेकर अपना अपना सुझाव दिया एवं आम जनता से आपसी सौहार्द वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही पर्व को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण माहौल संपन्न कराने की बात कही। और पुलिस को सहयोग करते रहने की बात दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here