जन सुराज की आम सभा का बैठक संपन्न।

0
1


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


बेतिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेनुअरिया
पंचायत में जन सुराज की बिहार बदलाव सभा का आयोजन भावी 08 बेतिया की प्रत्याशी रंजू कुमारी के नेतृत्व में किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संभावित प्रत्याशी रंजू कुमारी ने कहा कि जन सुराज पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार में वास्तविक विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने घोषणा की कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के प्रत्येक परिवार को 20,000 रुपया का पारिवारिक लाभ प्रदान किया जाएगा। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 2,000 रुपया प्रति माह वृद्धा पेंशन दी जाएगी और किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी । क्यों कि बदलाव प्रकृति का शाश्वत नियम है और बिहार में वर्षों से एक ही सरकार के बने रहने से व्यवस्था में गंभीर गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है और आम जनता की समस्याएं अनदेखी हो रही हैं, ऐसे में बदलाव अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि बिहार के कई युवा इंटर, ग्रेजुएशन पास होने के बावजूद नौकरी नहीं पा रहे हैं और गुजरात-महाराष्ट्र में मजदूरी करने को मजबूर हैं। लोग 56 इंच सीना दिखाने के लिए वोट देते हैं, लेकिन उनके अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। उनके अनुसार, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा, इसलिए लोगों को अपने बच्चों के भविष्य के लिए ही निर्णय लेना चाहिए। उपस्थित जनता से अपील किया कि वे विकास,शिक्षा, पलायन पर रोक, रोजगार और पारदर्शी शासन के लिए जन सुराज पार्टी का समर्थन करें।
मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी जन सुराज पार्टी पर प्रकाश डाला। इस
दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन भरत राज ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here