वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के कदमहिया गांव निवासी मुसमात शोभा देवी पति स्वर्गीय शिवजी सिंह ने घर का ताला तोड़ कर चोरी करने और मारपीट करने के मामले को लेकर वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन दे कर एफआईआर दर्ज कराई है।।उसने अपने आवेदन में लिखा है,कि गुरुवार की शाम मैं धनहा से अपने घर कदमहिया आई तो, देखी कि संतोष राव,नीता देवी दोनों पति पत्नी हैं।जो उत्तर- प्रदेश के लोहापार जिला कुशीनगर निवासी,गीता देवी, नगीना राव,विजय कुमार राव तीनों निवासी डोमछपरा थाना जटहा जिला कुशीनगर ,शंभू सिंह कदमहिया निवासी,लक्ष्मीना देवी,लवकुश सिंह निवासी रजबल थाना खजानी जिला गोरखपुर ये सभी ताला तोड़ कर मेरे घर में चोरी कर रहे थे।मुझे देख कर इधर-उधर भागने लगे।हो हल्ला किया तो संतोष और नगीना मेरे गले में गमछा डाल कर जान से मारने का प्रयास करने लगे।और बोलने लगे कि अपनी संपत्ति मेरे नाम कर दो।इस दौरान मेरा बेटा दीपक मुझे बचाने आया,तब उसके सिर पर मार कर लहूलुहान कर दिया।जिससे वो बेहोश हो गया।तभी मेरे घर में रखे सोने और चांदी के सात थान गहना और 80 हजार रूपये चोरी कर लिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 58/25 दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।