गया, रोहतास, भागलपुर और जहानाबाद में खनिज संभावनाओं की तलाश तेज

0
9

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 08-08-2025

बिहार में खनिज क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर राज्य में वृहद खनिज अन्वेषण और उत्खनन के लिए केंद्र सरकार के सहयोग का आग्रह किया गया है। इसके लिए मंत्री को एक विस्तृत पत्र भी सौंपा गया।

12 बड़े खनिज ब्लॉकों की नीलामी पूरी

जानकारी के अनुसार, बिहार में अब तक 12 वृहद खनिज ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी हो चुकी है। यह राज्य के खनिज क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में अहम उपलब्धि मानी जा रही है।

नए ब्लॉकों के निर्माण का प्रस्ताव

गया, जहानाबाद, रोहतास और भागलपुर जैसे जिलों में बहुमूल्य खनिजों से युक्त नए ब्लॉकों की पहचान और निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए केंद्र सरकार से तकनीकी और वित्तीय सहयोग की मांग की गई है।

कोयले की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने की पहल

बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लि. के माध्यम से लघु एवं कुटीर उद्योगों को कोयले की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है, ताकि राज्य के उद्योगों को ऊर्जा की कमी का सामना न करना पड़े।

अन्वेषण कोषांग और GSI का सहयोग

राज्य में अन्वेषण कोषांग की स्थापना के बाद अब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) को खनिज संभावनाओं वाली भूमि की पहचान में सक्रिय सहयोग देने का अनुरोध किया गया है। यह कदम राज्य में नए खनिज भंडार खोजने की प्रक्रिया को तेज करेगा।

आर्थिक विकास के नए अवसर

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इन पहलों से बिहार के आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे और खनिज क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here