बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
रविवार देर रात सिवान के नगर थाना के डायल 112 क्विक रिस्पांस टीम ने लावारिस हालत में एक अज्ञात बच्चे को सीवान रेलवे स्टेशन के नजदीक से सुरक्षित रेस्क्यू किया है। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9:30 बजे डायल 112 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सिवान स्टेशन के पास एक मासूम बच्चा अकेला बैठा दिखाई दिया है जिसके आसपास कोई व्यक्ति या परिजन दिखाई नहीं दे रहे हैं। सूचना के आलोक में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच बच्चों को अपने देख रेख में लेकर थाना लाई खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई भी पुलिस को अता-पता का सूराक नहीं मिल पाया है। इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम पतलु अपनी मां का नाम मुन्नी और पिता का नाम बादल, मोहल्ला सलेमपुर बता रहा है। हालांकि, पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई इस बच्चे के परिजनों को जानता हो, तो नगर थाना से संपर्क करें।