कैलाशबा बाबा आश्रम परिसर में लगाए गए कई दर्जन पौधे , पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

0
53

नगर के वार्ड 7 में अमृत 2 . 0 योजना के तहत नप प्रशासन द्वारा लगाए गए पौधे।

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार


बगहा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम: अंतरास्ट्रीय अभियान के तहत नगर के वार्ड मोहल्लों में पौधरोपण किया जा रहा है . उक्त जानकारी नगर परिषद बगहा
कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने दी . उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत वार्ड नंबर 7 में स्थित कैलशवा बाबा आश्रम प्रांगण में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की दीदियों के द्वारा पौध रोपित किया गया . इस दौरान सभापति पुष्पा गुप्ता , उप सभापति रश्मी रंजन, वार्ड पार्षद अंजली सोनी एवं आश्रम के मुख्य पुजारी हीरा बाबा की गरिमा मयी उपस्थिति रही . एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज पौधरोपण का शुभारंभ सभापति पुष्पा गुप्ता, उपसभापति रश्मि रंजन , वार्ड पार्षद अंजली सोनी एवं आश्रम के मुख्य पुजारी हीरा बाबा के द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपित करके किया गया .पौधरोपण से पूर्व नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने समूह की दीदियों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी और इस अंतर्राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया। सभापति पुष्पा गुप्ता ने समूह की दीदियों और उपस्थित लोगों से पर्यावरण को देखते हुए रोपित पौधों की सुरक्षा और देख भाल की अपील की .इस क्रम मे उप सभापति रश्मी रंजन के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा की बात रखते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपित पौधों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी समूह की दीदियों के साथ साथ यहां रह रहे लोगों की भी नैतिक जिम्मेदारी की बात कही गई और उपस्थित लोगों से इस अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कार्य का हिस्सा बनने की अपील की . वार्ड पार्षद अंजली सोनी ने कैलशवा बाबा आश्रम के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत रोपित पौधों की सुरक्षा और देखभाल की नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए अपने वार्ड की उपस्थित समूह की दीदियों और आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि हम सभी मिलकर इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करेंगे . इस क्रम में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने पौधारोपण करने वाली समूह की दीदियों को एक पेड़ मां के नाम अंतरराष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत रोपित पौधों को बेटा और समूह की दीदियों को मां का दर्जा देते हुए अपने बेटे जैसा पौधों की देखभाल करने का अनुरोध समूह की दीदियों से किया गया।

इस क्रम में सभी उपस्थित गणमान्य लोगों के बीच नगर मिशन प्रबंधक के द्वारा एक पेड़ मां के नाम का नारा लगाते हुए समूह की दीदियों को संकल्प दिलाया गया।आज कैलशवा बाबा आश्रम में एक पेड़ मां के नाम अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत समूह की दीदियों के द्वारा 50 पौध रोपित किए गए। जिसमें आम, अमरूद, नीम, कटहल, जामुन,नीम आदि पेड़ शामिल हैं .वही पौधरोपण के पश्चात कैलशवा बाबा आश्रम में नगर परिषद बगहा द्वारा शुद्ध पेयजल के लिए लगाए गए आर ओ प्लांट का उद्घाटन सभापति पुष्पा गुप्ता,उप सभापति रश्मी रंजन, वार्ड नंबर 4 की वार्ड पार्षद सरिता देवी एवं आश्रम के मुख्य पुजारी हीरा बाबा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया .पौधारोपण और आर ओ प्लांट के उद्घाटन के दौरान वार्ड नंबर 4की वार्ड पार्षद सरिता देवी,वार्ड पार्षद वार्ड नं 7 के प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह, वार्ड नं 4 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तूफानी बैठा ,समाज सेवी विनय जायसवाल, सामुदायिक संसाधन सेवी ममता,सुनीता देवी, सफाई साथी दीक्षा, राहुल , सुपरवाइजर रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here