ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार
रविवार की सुबह भितहा प्रखंड के बांधा इलाके में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। ईंटों से लदा एक ओवरलोड पावर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक मुन्ना गुप्ता (पिता – परसन गुप्ता तेली) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यूपी से ईंट लेकर आ रहा ट्रैक्टर नवादिया टोला गांव के समीप पहुंचते ही संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। चालक के पास संभलने का कोई मौका नहीं मिला और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस के जवान और धनहा थाना प्रभारी महेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि भितहा, धनहा और नदी थाना क्षेत्र से प्रतिदिन ओवरलोड ट्रैक्टर और वाहन बेरोकटोक गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। इसी लापरवाही का नतीजा है कि रविवार को एक निर्दोष चालक की जान चली गई।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगी तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सक्रिय इस ‘ओवरलोडिंग माफिया’ पर तुरंत नकेल कसी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।