ऑन लाइन ठगी के शिकार व्यक्ति के मिले वापस पैसे, ख़ुशी से झूम उठा युवक

0
6

24 घंटे में साइबर ठगी से वापस मिले ₹3.58 लाख, जौनपुर साइबर थाना की बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जौनपुर। साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को बड़ी राहत मिली है। जौनपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ₹3,58,997/- (तीन लाख अठ्ठावन हजार नौ सौ सत्तानबे रुपये) की ठगी गई राशि को पीड़ित के खाते में वापस करा दिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश, तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं साइबर क्राइम नोडल अधिकारी श्री आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेश सिंह व क्षेत्राधिकारी श्री शुभम वर्मा के पर्यवेक्षण में अंजाम दी गई।

ठगी की पूरी घटना:


पीड़ित धर्मेन्द्र गुप्ता, पुत्र नकछेद गुप्ता, निवासी भैसा, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर को दिनांक 15 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वाइंट रिडीम कराने का झांसा दिया।
उसके बाद पीड़ित को एक फर्जी वेबसाइट पर क्लिक कराया गया, जहां उसकी निजी जानकारी लेकर ₹3,58,997/- की धोखाधड़ी कर ली गई।घटना के बाद धर्मेंद्र गुप्ता ने साइबर क्राइम पोर्टल, हेल्पलाइन 1930, और जौनपुर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की तेज कार्रवाई:


साइबर थाने की टीम ने एक्सिस बैंक और पे-यू मर्चेंट से तत्काल समन्वय स्थापित किया और राशि को होल्ड कराकर 24 घंटे के भीतर पूरी धनराशि वापस कराई। पीड़ित ने जताया आभार:
धनराशि वापस मिलने के बाद धर्मेन्द्र गुप्ता ने जौनपुर पुलिस और साइबर टीम का धन्यवाद किया और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

साइबर अपराध से बचाव के उपाय:


🔹 किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या वेबसाइट पर बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
🔹 किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
🔹 वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
🔹 या नजदीकी थाने के साइबर हेल्प डेस्क पर जाकर लिखित शिकायत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here