एसएसबी 21वीं वाहिनी द्वारा हर घर तिरंगा के तहत मोटरसाइकिल एवं पैदल रैली का आयोजन हुआ

0
118

हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जगाना और उसे मजबूत करना है

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के तपेश्वर संबित राउत, कमांडेंट के तत्वाधान में दिन मंगलवार को ” हर घर तिरंगा” मोटर साइकिल एवं पैदल रैली का आयोजन किया गया l धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक वाल्मिकीनगर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गडंक ब राज से प्रारंभ होकर तिरंगे में पिरोए हुए लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, होते बगहा-2 तक आयोजित किया गया l रैली का समापन कुमार गौरव अनुमंडल अधिकारी बगहा (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के द्वारा किया गया l साथ ही सीमा चौकी गंडक के द्वारा भी वाल्मीकिनगर गोल चौक गंडक बराज तक पैदल रैली आयोजित की गई l “हर घर तिरंगा” अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जगाना और उसे मजबूत करना है l

देशवासियों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करता है ताकि वे स्वतंत्रता के 79वें वर्ष का जश्न मना सकें और राष्ट्रीय गौरव की भावना को महसूस कर सकें, देशवासियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्यार को बढ़ाना l हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश को एक सूत्र में पिरोता है और एकता का संदेश देता है। अभियान केवल झंडा फहराने तक बल्कि यह देश के वीर शहीदों और उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का भी एक तरीका है, जिन्होंने देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है।


“हर घर तिरंगा रैली” के शुभारंभ एवं समापन के अवसर पर उपस्थित स्थानीय अतिथिगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों का विवरण धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक वाल्मीकि नगर, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा , कुमार देवेंद्र SDPO बगहा , अमित कुमार वन परिक्षेत्र अधिकारी वाल्मीकि नगर , कु. अपूर्वा DSP स्वाभिमान बटालियन वाल्मिकी नगर, सुदामा निषाद कस्टम अधीक्षक वाल्मीकि नगर, राजन बगहा ,
सतीश बगहा, आजाद समाज सेवी बगहा, मानवेंद्र पत्रकार, लक्ष्मी खत्री एनजीओ जन शक्ति फाऊंडेशन बगहा , सुमन देवी, सेल्फ हेल्प ग्रुप (मधुमक्खी पालन) समस्त मीडिया बंधु
एवं स्थानीय अधिकारी गण,वही 21 वीं वाहिनी एसएसबी के अधिकारीगण में तपेश्वर संबित राउत कमांडेंट 21वीं वाहिनी एसएसबी बगहा, भोलानाथ उप कमांडेंट 21वीं वाहिनी, विवेक सिंह दांगी सहा. कमांडेंट 21वीं वाहिनी, जिशनु एम.सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 21वीं वाहिनी ,
21 वाहिनी के उपस्थित सभी अधिनस्थ अधिकारी व बलकर्मी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here