गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़( गोपालगंज ) एस पी अवधेश दीक्षित के द्वारा रात्री भ्रमण के दौरान सोमवार की रात्री बरौली थानां एवं मांझागढ़ थानां का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थानां प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपराध पर नियंत्रण करने तथा अनुसन्धान में तेजी लाने और मोहर्रम के त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने एवं शराब से सम्बंधित गति विधि पर ध्यान रखने तथा लंबित मामलों का त्वरित करवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिए ।