उत्तर प्रदेश के इटावा में 11 लोगों ने किया रक्तदान, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मिली नई उम्मीद

0
19

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:-16-08-2025

स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को इटावा में देशभक्ति और मानवता का अद्भुत संगम देखने को मिला। रक्तदाता समूह इटावा और इटावा सिटी ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयास से पक्का बाग स्थित इटावा सिटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

इस शिविर में रितिका जौहरी, अर्पित चौहान, निशांत श्रीवास्तव, योगेन्द्र यादव, शोभित मिश्रा, अमन, शिवम् वाजपेई, शैलेन्द्र दुबे, सौरभ त्रिपाठी, गौरव तिवारी और तन्मय चतुर्वेदी ने रक्तदान कर थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों और जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान दिया।

कार्यक्रम का आगाज़ तिरंगा लहराने और देशभक्ति गीतों के बीच हुआ। रक्तदाताओं का स्वागत पुष्पमालाओं और तिरंगे से किया गया। इसके बाद सभी ने “जीवनदान के माध्यम से देश सेवा” का संदेश देते हुए रक्तदान किया।

डॉ. एस. सी. गुप्ता ने कहा— “स्वतंत्रता का सही अर्थ तभी है जब हम अपनी आज़ादी का उपयोग दूसरों की जिंदगी संवारने में करें। रक्तदान से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं।” रक्तदाता समूह के अध्यक्ष शरद ने कहा—“आज रक्तदान करने वाले सभी 11 लोग सिर्फ रक्तवीर नहीं, बल्कि जीवनदाता हैं। यह संदेश इटावा की धरती से गया है कि देश के लिए जान देने के साथ-साथ, जीते जी भी जीवन बचाया जा सकता है।”

ठा. धनंजय सिंह ने बताया कि थैलेसीमिया और आपातकालीन मरीजों के लिए ऐसे शिविर किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को राष्ट्रीय ध्वज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंकज भदौरिया, राजीव नरुका, सौरभ परिहार, राजीव दुबे, डॉ. रोहित तिवारी, विकास सोनी, धर्मपाल सिंह और जीतू कुशवाहा मौजूद रहे और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

आयोजकों ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि इटावा रक्तदान के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here