इनरवा में मोटर और आयरन चोरी के आरोप में एक चोर गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से खुला मामला

0
118

रमेश ठाकुर के साथ अब्दुल बासित | मैनाटांड़, पश्चिम चंपारण दिनांक:- 02-04-2025

मैनाटांड़ (इनरवा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत इनरवा गांव में चोरी की एक बड़ी घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीती रात गांव में स्थित एक मकान से मोटर और आयरन कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही इनरवा पुलिस सक्रिय हो गई और छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस जांच के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है और क्या उसने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में विश्वास बढ़ा है और उन्होंने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी ताकि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here