आजादी के 79 वें वर्षगांठ पर मेरा स्वाभिमान संस्था के कार्यालय में आन बान और शान के साथ लहराया तिरंगा।

0
33

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बगहा विधान सभा के भावी प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ अपने कार्यालय में तथा बैरागी सोनवर्षा पंचायत के कदमहवा खेल मैदान में ध्वजारोहण किया। बताते चले की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिनेश अग्रवाल ने बैरागी सोनवर्षा पंचायत के कदमहवा खेल मैदान में हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की आज हम आजादी के 79 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन अभी तक अभिव्यक्ति की आजादी नहीं मिली हैं।

इसके लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा। यहां के लोग शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार जैसे विकास से कोसों दूर हैं।जरूरत हैं आज के बच्चों को पूर्ण शिक्षित होना जब शिक्षित होंगे तभी व्यक्ति का विकास होगा और जब व्यक्ति का विकास होगा तभी आपके क्षेत्र का विकास होगा।यदि शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के लिए किसी को भी जरूरत पड़े तो आपके साथ आपका बेटा आपका भाई दिनेश अग्रवाल हमेशा खड़ा हैं।अपने जिला के बहुत बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया गया।

अनेकों गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज करवाया गया।इसका अनेकों उदाहरण देखने को मिल जाएगा।साथ ही बैरागी सोनवर्षा, बैराटी बरियरवा सहित आस पास के पंचायतों के के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।खेल प्रारंभ होने के पूर्व वैराटी बरियरवा के मुखिया मो0 रोहुल खान,बैरागी सोनवर्षा के सरपंच राजू जायसवाल, बी0 डी0 सी0 हरेंद्र गोंड ने दिनेश अग्रवाल का स्वागत फूल माला और अंगवस्त्र से किया। खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद,लंबी दौड़,कबड्डी आदि लड़कियों के लिए सूई धागा,कुर्सी दौड़ आदि जैसे अनेकों खेल का आयोजन किया गया ।

प्रतिभागी छात्रों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय और सांत्वना पुरस्कार से दिनेश अग्रवाल ने पुरस्कृत किया और हौसला अफजाई करते हुए कहा की इन विजेता बच्चों और बच्चियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेल में भी खेलने के लिए हमारी संस्था द्वारा भेजा जाएगा ताकि इन बच्चों को अपने प्रतिभा को दिखाने और आगे भी खेलने का मौका मिले ताकी एक दिन ये बच्चे इंटरनेशन स्तर पर भी खेले और अपने बगहा का नाम रौशन करे।मौके पर आजाद आलम,आशीष मिश्रा,शेख बहाउद्दीन,हरिराज बीन,विनय कुमार शर्मा,रंजीत कुमार,अजय साह,कृष्णा जी,बनारसी प्रसाद,साहब जी,वकील प्रसाद,राम किशुन,मोहर्रम जी,ललन साह आदि सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here