विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई। उक्त बातें कन्हैया कु सिंह, औषधि निरीक्षक बगहा ने बागहा 2 के सपही चौक पर एक अवैध दवा दुकान में छापामारी के दौरान संबंधित संचालक को फटकार लगाते हुए कही ।आगे श्री सिंह ने कहा कि उक्त छापामारी विभाग के वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में की जा रही है इस दवा दुकान में लगभग 82 प्रकार की दवाएं जप्त कर अंग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।आगे श्री सिंह ने बताया कि उक्त छाप मारी टीम में नागेंद्र प्रसाद ,औषधि निरीक्षक बेतिया, ग्रामीण एवं सतीश कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक नरकटियागंज एवं कार्यालय कर्मी इंदल यादव शामिल रहे।