कुशीनगर उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.08.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना पटहरेवा क्षेत्र से तीन नफर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी की चार अदद मोटर साइकिल भिन्न- भिन्न कम्पनी की तथा एक अदद बोलेरो बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/2025 धारा 317(2),317(5),341(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह हैं, जो टेंट हाउस और शादी-विवाह जैसे आयोजनों में खाना बनाने वाली टीम में शामिल होकर काम करते हैं। इस दौरान वे मौका देखकर वाहनों की चोरी करते हैं और चोरी की गई वाहनों को बिहार ले जाकर बेच कर अवैध धन अर्जित करते हैं। इसके अतिरिक्त, वे इन वाहनों का उपयोग शराब तस्करी में भी करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-गोलू पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल साकिन पूरखास दुखहरन टोला थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार
2-अजीत गोड़ पुत्र जवाहिर गोड साकिन पूरखास थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार
3-महमूद आलम पुत्र औरंगजेब साकिन कुचिया पिपरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
अभि0 गोलू पाल का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 194/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
- काण्ड संख्या 98/2025 धारा 30ए मध्य निषेद एवं उत्ताद अधिनियम थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार
अभि0 अजीत गोड़ का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 194/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
- काण्ड संख्या 98/2025 धारा 30ए मध्य निषेद एवं उत्ताद अधिनियम थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार
अभि0 महमूद आलम का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 622/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियमं व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरणः-
04 अदद चोरी की मोटर साइकिल भिन्न भिन्न कम्पनी की व एक अदद बोलेरो बरामद (अनुमानित कीमत लगभग 900000/ (नौ लाख रूपये)