BJP से नाता तोड़ जनसुराज के हुए मनीष

0
4

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

यूट्यूबर से राजनेता बने मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़कर अब जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का दामन थाम लिया है. जहां मनीष कश्यप को जन सुराज की सदस्यता दिलाई गई. मनीष कश्यप ने सोमवार को औपचारिक रूप से जन सुराज में शामिल हो गए हैं . जिनके लिए यह सियासी पारी बिहार की राजनीति में नया भूचाल ला सकती है, क्योंकि उनकी लोकप्रियता, खासकर युवाओं और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) में, उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है. बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जिनका चनपटिया से चुनाव लड़ने का फैसला रणनीतिक है. 2020 में उन्होंने इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था जिनकी हार तीसरे स्थान पर साबित हुई थी, जो उनकी स्थानीय लोकप्रियता को दर्शाता है. चनपटिया पश्चिम चंपारण जिले का एक माना जाने वाला हिस्सा है, जहां मनीष का युवाओं और EBC समुदायों में मजबूत जनाधार है. जनसुराज पार्टी के साथ उनकी यह नई पारी क्षेत्र में NDA और महागठबंधन के लिए चुनौती पेश कर सकती है. जिसको लेकर प्रशांत किशोर ने बताया कि हमारे लिए मनीष कश्यप यू ट्यूबर नहीं बल्कि बिहार के कुव्यवस्था से लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में साबित हुए हैं बिहार के समाज में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में ये सक्रिय होकर लड़ेंगे ये हमें पूर्ण रूप से विश्वास है जो बिहार को आगे बढ़ाने में साबित होगे. बता दे की प्रशांत किशोर की पार्टी बिहार में नए सिरे से उभर रही है जो इस बार का विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ने जा रही है अब देखना यह होगा कि यूट्यूब पर लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले मनीष कश्यप बिहार की राजनीति में जनसुरज पार्टी को कहां तक लेकर जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here