जदयू कर्पूरी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक, कार्यकर्ता सम्मान समारोह की तैयारी पर मंथन।

0
22

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। जदयू कर्पूरी सभागार में आज जनता दल (यूनाइटेड) की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 25 तारीख को बिहार में ऐतिहासिक जीत की खुशी में बेतिया में आयोजित होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए रणनीति तय करना था।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान और मनोबल बढ़ाने का अवसर है, जिसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान को और तेज करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर तक अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाना आवश्यक है।


इस अवसर पर बाल्मीकिनगर के लोकप्रिय सांसद माननीय सुनील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू को मिली सफलता कार्यकर्ताओं की निष्ठा, मेहनत और एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों में पूरी सक्रियता के साथ भाग लेने और पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का आह्वान किया।
बैठक का संचालन दया शंकर सिंह ने किया। बैठक में राकेश सिंह, बबुआ सिंह, जैनेन्द्र सिंह, पशुपति गुप्ता, मुन्ना सिंह, राजेश बैठा, नौशाद अख्तर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकोष्ठों एवं प्रखंडों के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए, जिनमें चन्द्रभूषण कुमार (युवा जदयू जिला अध्यक्ष), नौशाद अख्तर (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), मुन्ना गुप्ता (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ), अजित गुप्ता (रामनगर नगर अध्यक्ष) शामिल थे।


प्रखंड अध्यक्षों में रबीन्द्र पटेल, जीतन जायसवाल, सिंगलदीप गद्दी, दुधनाथ कुशवाहा, इजहार सिद्दीकी, जबकि अखिलेश गिरी, रंजन यादव (बगहा-2 प्रखंड अध्यक्ष) एवं उमा पटेल की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
बैठक के अंत में सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यकर्ता सम्मान समारोह को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here