प० चंपारण में एसएसबी का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया!

0
13

रमेश ठाकुर
रामनगर-नरकटियागंज,
प०चंपारण(बिहार)
22-12-2025

पश्चिमी चंपारण। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का 62वां स्थापना दिवस पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा एवं नरकटियागंज स्थित एसएसबी इकाइयों में उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों, जवानों, प्रशिक्षुओं, बिहार पुलिस के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।

नरकटियागंज स्थित एसएसबी मुख्यालय में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत कार्यक्रम के साथ हुआ। वहीं बगहा स्थित 65वीं वाहिनी मुख्यालय में कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया। दोनों स्थानों पर अधिकारियों ने एसएसबी के गौरवशाली इतिहास, सीमा सुरक्षा में बल की भूमिका और राष्ट्र सेवा की परंपरा पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि एसएसबी सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक समरसता, आपसी विश्वास और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का कार्य कर रही है। बल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता, खेल भावना, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है।

स्थापना दिवस के अवसर पर बगहा और नरकटियागंज दोनों स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एसएसबी जवानों, बिहार पुलिस के प्रशिक्षुओं तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक और देशभक्ति गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नारी सुरक्षा एवं स्वाभिमान पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को सशक्त संदेश दिया गया, वहीं योग एवं हास्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया।

समारोह के दौरान एसएसबी अधिकारियों, जवानों और प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न खेलकूद एवं प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिला। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here