धनहा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, 102 लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार!

0
14

रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
22-12-2025

धनहा (बगहा) पुलिस जिला बगहा के अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 102 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को धनहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तमकुहां गांव में अवैध रूप से शराब का भंडारण एवं बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के उपरांत धनहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर संबंधित स्थान पर छापामारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तमकुहां गांव से एक शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उसके कब्जे से कुल 102 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें 90 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 12 लीटर देशी शराब शामिल है। पुलिस ने सभी शराब को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में धनहा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, वहीं यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अवैध धंधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here