वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
सोमवार को जर्मनी के कपल के साथ यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंचे। जर्मनी के लिवर कुसेन के रहने वाले फ्रैंक वार्नर हेंज व उनकी पत्नी रीनेट मारग्रेट के साथ अमेरिका के स्टीफन फ्रांसिस विंड्सकी ने नेपाल के रास्ते वाल्मीकिनगर पहुंचे, और जंगल सफारी कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। जंगल सफारी के दौरान प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ कुछ वन्य जीवों का भी दीदार किया। भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटकों ने हिरणों की उछालकूद को अपने कमरे में कैद किया। उन्होंने वन विभाग द्वारा दिए गए सुविधाओं की सराहना की।






