विजय कुमार शर्मा बगहा, पश्चिम चम्पारण, बिहार
वर्तमान में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग द्वारा रेड एलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में राज्य के डायट और बायट में शिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण जारी रहना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। प्रतिकूल परिस्थिति को देखते हुए शिक्षक प्रशिक्षण को तत्काल स्थगित कर देना चाहिए। इसको लेकर विभिन्न शिक्षकों, शिक्षक नेताओं यथा समरेंद्र बहादुर सिंह, बीपीएसी अध्यापक संघ की प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौरसिया आदि ने प्रशिक्षण को स्थगित करने हेतु विभाग को ज्ञापन/ मेल सौंपा है। इनके अनुसार बिहार सरकार शिक्षा विभाग अवकाश तालिका में पूर्व से ही 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अवकाश देय है इसके बावजूद भी राज्य के विभिन्न डायट, बायट में पाँच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण जारी है। कड़ाके की ठंड बढ़ जाने के कारण ठंड के प्रकोप अथवा हृदयघात से चालू महीने में लगातार प्रशिक्षु शिक्षकों की मृत्यु/ तबियत खराब हो रही है। मालूम हो कि विगत दिनों शेखपुरा डायट में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक मनोज कुमार सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं डायट विक्रम में भी योगाभ्यास के दौरान एक शिक्षक की तबियत बिगड़ने से मृत्यु हो गई थी।
मौसम अलर्ट को देखते हुए विभिन्न जिला दंडाधिकारी द्वारा स्कूल संचालन, शैक्षणिक गतिविधि के समय में परिवर्तन/ प्रतिबंध का आदेश भी निर्गत किया गया है।
ऐसे में सूबे के शिक्षक विभिन्न माध्यमों से यह माँग कर रहें हैं कि भीषण ठंड, शीतकालीन अवकाश, क्रिसमसडे अवकाश को देखते हुए तत्काल दिसम्बर 2025 एवं जनवरी 2026 महीने में शिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण स्थगित कर दिया जाना चाहिए।






