बगहा पश्चिम चंपारण से रामु साह कि रिपोर्ट
संत थॉमस उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा (मिशन) स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से Report Card Day (Parents’ day) Science & Social Science
प्रदर्शनी, एवं क्रिसमस मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिजली विभाग बगहा 2 के स्कूटी आलोक अमृतांशु इंजीनियर, केनरा बैंक बगहा 2 के शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार, ढोलबाजवा लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया श्री प्रमोद उरांव, बैरागी सोनबरसा पंचायत के सरपंच राजू जयसवाल थे। सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर फ्रांसिस ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किए। विद्यालय के संयुक्त सचिव फादर जोस ने क्रिसमस का संदेश दिए। कार्यक्रम के मुख्य केंद्र बिंदु विद्यार्थी थे, जिन्होंने अपने प्रस्तुति से सबको आकर्षित कर लिए। उपस्थित अभिभावक एवं दशक के ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी को देखकर मंत्र मुक्त हो गए।






