बॉर्डर यूनिटी रन : 62वां स्थापना दिवस पर एसएसबी का भव्य आयोजन 13 दिसंबर को

0
61

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर 65 वाहिनी एसएसबी, बगहा द्वारा 13 दिसंबर 2025 को भव्य “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना, स्थानीय समुदायों में जागरूकता बढ़ाना, तथा युवाओं में देशभक्ति एवं शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना है।

आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे श्री सतीश चंद्र दुबे, माननीय सांसद राज्यसभा एवं भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री, जिनकी विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, एसएसबी के अधिकारी-कर्मचारी, सीमावर्ती ग्रामीण, युवा तथा स्कूल–कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे।
5 किमी लंबी यह बॉर्डर यूनिटी रन ग्राम बनकटवा से प्रारंभ होकर नौतनवा मैदान में समाप्त होगी।

65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया द्वारा स्थानीय नागरिकों, युवाओं और संस्थानों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है, ताकि यह आयोजन सफल होकर सीमा क्षेत्र में एकता व सद्भाव का मजबूत संदेश दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here