“रा.लो.मो प्रदेश कार्यालय में आंबेडकर पुण्यतिथि समारोह; सामाजिक जागरूकता पर रहा विशेष जोर”!

0
11

रमेश ठाकुर,
रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार)
06-12-2025

राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा आज पार्टी कैंप कार्यालय, 24 M स्टैंड रोड, पटना में विश्व रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) का आयोजन श्रद्धा, सम्मान और गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री माननीय श्री दीपक प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बाबा साहेब के योगदानों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उनका चिंतन, संघर्ष और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला है और आज भी सामाजिक न्याय, समानता एवं समावेशी विकास के लिए प्रेरणा देते हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा परिवार के सभी उपस्थित साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पार्टी के संचालन समिति के संयोजक श्री मदन चौधरी और कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक राम सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके अप्रतिम योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने उपस्थित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले पार्टी के अन्य प्रमुख साथियों में प्रशांत पंकज, हिमांशु पटेल, अंगद कुशवाहा, सुभाष चंद्रवंशी, नितिन भारती, डॉ वीरेंद्र दांगी, रितेश रंजन,राजेश राम, खुर्शीद अहमद, सिम्मी कुमारी, अंजली कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, सौरभ सागर, संतोष कुमार सिंह, सुशील सिंह, रजनीश कुमार , प्रमोद सिंह राजपूत, कलीम इद्रीसी, संतोष कुमार सिंह, भोला शर्मा, अजय कुशवाहा, राघवेंद्र कुशवाहा,गंगा पाण्डेय, रियाजुउद्दीन बक्खो, अशोक कुशवाहा, राजेश कुमार, मनोज राम आदि शामिल थे।
उधर पश्चिमी चंपारण के रामनगर में महान समाजसेवी नरकटियागंज के विधानसभा प्रत्याशी रहे इस्तेयाक अहमद ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय में महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया तथा अपने बयान में कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाना हम सबों की जिम्मेवारी एवं कर्तव्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here