रमेश ठाकुर – बेतिया, पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 06-12-2025
पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त नासिर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक, बेतिया के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल सामान्य बताया जा रहा है।
दिनांक 05 दिसम्बर 2025 को लगभग सुबह 11:30 बजे मरजदवा बाजार में पूर्व विवाद को लेकर चंदन कुमार (पिता–जंगबहादुर शाह, निवासी–लक्ष्मीपुर वार्ड 9) और उसके साथी रौशन कुमार पर चाकू से हमला किया गया।
अभियुक्त नासिर कुरैशी तथा उसके चार साथियों ने दोनों युवकों के पेट और माथे पर कई वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद दोनों घायलों को तुरंत GMCH बेतिया ले जाया गया, जहां वे इलाजरत हैं।
घायल चंदन कुमार के फर्द बयान के आधार पर पुरुषोत्तमपुर थाना में कांड संख्या 138/25 दर्ज की गई।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य अभियुक्त नासिर कुरैशी, पिता–बरसाती कुरैशी, ग्राम–भेड़िहारी,थाना-पुरुषोत्तपुर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।पुलिस ने बताया कि विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और किसी भी प्रकार की अफवाह या तनाव की स्थिति नहीं है।
बेतिया पुलिस ने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हमेशा चौकस और सक्रिय है तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।






