शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा दो किसान भवन में विश्व मृदा दिवस शुक्रवार मनाया गया। इस कार्यक्रम में मृदा दिवस , उर्वरक निराली समिति और 20 सुत्री विषयों पर बैठक हुई। इस बैठक में बगहा दो प्रखंड विकास पदाधिकारी बिडू कुमार राम, अंचलाधिकारी वसीम अकरम, बगहा दो प्रमुख, उप प्रमुख , कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार के साथ कृषि समन्वयक , सलाहकार और किसान मौजूद थे। इस बैठक में खेती के मिट्टी पर विशेष बल दिया गया और बताया गया कि कौन-कौन सी फसल किस प्रकार उगाया जाए।

जिससे किसानों को लाभ हो। कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बताया कि खेत से जो मिट्टी ली गई, उससे प्रयोगशाला में मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, सल्फर,जिक,बोरान,आयरन,मैग्नीज,कापर,जैविक कार्बन की मात्रा कितनी है,इसके साथ-साथ मिट्टी का पीएच मापा जाता है। इससे यह भी पता चलता है कि मिट्टी अम्लीय है या क्षारीय।6.5 से 7.5 जिस मिट्टी का पीएच है वह खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसी तरह की जनकारी विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम में किसानों दी गई।






