विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
रामनगर प्रखंड के मधुबनी गांव में 24 नवंबर 2025 को वीरेन्द्र उरांव की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शांत स्वभाव के माने जाने वाले वीरेन्द्र उरांव की निर्मम हत्या ने गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग तेज कर दी है। लोगों का कहना है कि अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और कई विभागों के अधिकारी गांव पहुंचे। मौके पर रामनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष रामनगर, थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना बगहा, बीपीएम जीविका, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, माननीय मुखिया सपही, और माननीय सरपंच सपही उपस्थित रहे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को निष्पक्ष व तेज जांच का भरोसा दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में हाल के महीनों में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने गांव व आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी भी जारी है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की मांग है कि इस गंभीर मामले में त्वरित न्याय मिलना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर रोक लग सके।






