मुखिया रंधा कुमार साह पर जानलेवा हमला, गोली लगने से गंभीर

0
49

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत के मुखिया रंधा कुमार साह पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। यह घटना रघुनाथपुर–आंदर मुख्य सड़क पर स्थित फुलवरिया मोड़ के पास घटी, जहाँ मुखिया साह किसी कार्य से गुजर रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक सवार अपराधियों ने अचानक मुखिया के वाहन को ओवरटेक कर नजदीक से फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही मुखिया साह सड़क किनारे गिर पड़े, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घटनास्थल पर तनाव का माहौल कायम है और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here