विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
अररिया जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खाबड़ा कन्हैली मध्य विद्यालय की शिक्षिका शिवानी कुमारी (28 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना तब हुई जब शिवानी कुमारी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं।घटनास्थल के पास खेत में काम कर रहे किसान सुधीर यादव ने बताया कि शिक्षिका हमेशा की तरह स्कूटी से स्कूल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आए और नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगते ही शिवानी कुमारी सड़क पर गिर पड़ीं। तुरंत ग्रामीणों की मदद से उन्हें अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवानी कुमारी कुछ महीने पहले ही इस स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थापित हुई थीं। वे उत्तर प्रदेश के एक जिले की रहने वाली थीं और अररिया के नरपतगंज में किराए के मकान में रहकर अपनी ड्यूटी कर रही थीं। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।






