रमेश ठाकुर – बेतिया, पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 01-12-2025
पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बानूछापर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की समग्र व्यवस्था, अभिलेखों, लंबित कांडों और पुलिस कार्यप्रणाली की गहराई से समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस सेक्शन तथा सामान्य थाना परिसर के निरीक्षण से हुई। एसपी ने प्रत्येक इकाई की रिकॉर्ड-कीपिंग, साफ-सफाई और कार्यप्रणाली की विस्तार से जांच की। इसके बाद उन्होंने थाना में उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण पंजियों — अपराध निर्देशिका (पार्ट-1, 2 और 3), डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी सहित अन्य रजिस्टरों में दर्ज प्रविष्टियों का सावधानीपूर्वक अवलोकन किया।

एसपी ने कई दिनों से लंबित हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े कांडों पर विशेष चिंता जताई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित पुलिस कार्रवाई, वारंट की प्राप्ति, कुर्की और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए ताकि कांडों का शीघ्र निष्पादन हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि लंबित मामलों में ढिलाई किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी और कार्रवाई में तेजी लाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01), थानाध्यक्ष बानूछापर तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। समापन के दौरान एसपी ने थाना कर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील बने रहने, समय पर कार्रवाई करने और कानून-व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया।






