चुनावी ड्यूटी पर बिहार के चंपारण में तैनात ITBP के जवान ने की आत्म हत्या, कैंप में मची अफरा-तफरी

0
71

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पश्चिम चंपारण से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ चुनावी ड्यूटी पर तैनात इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा भवानीपुर स्थित सरकारी स्कूल परिसर में घटित हुई, जहाँ CAPF के जवानों का कैंप बनाया गया था। जानकारी के अनुसार, घटना 22 नवंबर 2025 की सुबह उस समय सामने आई जब श्रीनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि स्कूल भवन में आवासित एक जवान द्वारा अपने हथियार से खुद को गोली मार ली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) तथा FSL टीम ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि स्कूल के छत पर एक जवान LMG इंसास राइफल के साथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जवान के माथे पर बेहद नजदीक से एक राउंड फायर किया गया था, जिसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई।मृतक जवान की पहचान गौतम कुमार यादव (33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा का निवासी था।

वह Adhoc 606 Coy D-36, ITBP उत्तराखंड के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव कराने आए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दंडाधिकारी की उपस्थिति में मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने हेतु शव को GMCH, बेतिया भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। ITBP अधिकारियों तथा जवान के परिजनों से आवेदन प्राप्त कर श्रीनगर थाना द्वारा अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय प्रशासन, चुनावी सुरक्षा में लगे दस्ते और पूरे पुलिस महकमे ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है। वहीं, घटना के बाद कैंप में तैनात अन्य सुरक्षा बलों में भी शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here