बिहार के उज्ज्वल भविष्य की जताई आशा।
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
एनडीए गठबंधन को मिले जनादेश के प्रति आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र दुबे ने बिहार की जनता को नमन किया और नवगठित बिहार मंत्रिमंडल के सभी माननीय मंत्रियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह जनादेश विकास, विश्वास और सुशासन की जीत है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्पित नेतृत्व तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अनुभवी मार्गदर्शन में गठित यह नई मंत्रिपरिषद बिहार को एक नए युग की ओर अग्रसर करेगी। मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता जन-कल्याण, प्रशासनिक पारदर्शिता, सामाजिक न्याय और आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने विश्वास जताया कि नई टीम बिहार के बुनियादी ढाँचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, युवाओं के रोजगार और गाँवों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से बिहार में तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और राज्य देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में मजबूती से खड़ा होगा। इस अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह, रामनगर विधायक नंदकिशोर राम, बगहा भाजपा जिला अध्यक्ष अचिंत कुमार सहित जिले के भाजपा एवं एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी नई सरकार को शुभकामनाएँ दीं। कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि यह सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए सामाजिक समरसता, सुरक्षा और प्रगति को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।






