मैट्रिक और इंटर के सेंट अपजांच परीक्षा में कुल 615 परीक्षार्थी शामिल
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
मझौलिया मोतीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंमैट्रिक तथा इंटर कला एवं साइंस के सेंट अप जांच परीक्षा दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुआ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साइंस टीचर उमेश कुमार के निर्देशन में सेंट अप जांचपरीक्षा दोनों पाली में लिया जा रहा है दूसरे दिन मैट्रिक का प्रथम पाली में विज्ञान एवं दूसरी पाली में सामाजिक अध्ययन तथा इंटर कला एवं साइंस में गणित जीव विज्ञान तथा भूगोल की परीक्षा लिया गया है जिसमें मैट्रिक बोर्डमें कुल 267 तथा इंटर के कला एवं विज्ञान में 348 परीक्षार्थियों में कुल 615 परीक्षार्थी सेंट अप जांच परीक्षा दे रहे हैं सभी परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर दो-दो परीक्षार्थी परीक्षा परीक्षा दे रहे हैं कराचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न करने के लिए विद्यालय के 35 शिक्षक शिक्षिकाओं को रूटीन वर्क के तहत कार्य कर रहे हैं






