लाचार पिता ने एसडीएम, डीएम स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाने की बात कही
वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर के विजयपुर कर्माबारी वार्ड नम्बर 04 के निवासी नवी हुसैन का 24 वर्षीय पुत्र सज्जाद मंसूरी एक वर्ष से इलाज के अभाव मे लाचार होकर बिस्तर पर तड़प रहा है। पीड़ित पिता नवी हुसैन ने बताया की मैंने कर्ज लेकर मझले बेटे 24 वर्षीय सज्जाद मंसूरी को सऊदी कमाने के लिए विदेश भेजा था। लेकिन वहाँ उसका एक्सीडेंट हो गया। उसके बाद कपिल ने प्राथमिक उपचार कर इंडिया वापस भेज दिया। पीड़ित पिता ने आगे बताया की एक वर्ष से इसका इलाज करा रहे हैं। कमर के नीचे बेटा लाचार हो गया है,पैसाब का अलग से थैला लगाया गया। कमर के उपर जख्म हो गया है। पीड़ित पिता ने कहा की मेरा कामसूत बेटा लाचार हो गया है, घर की माली हालत दयनीय है, हम चाहते है सरकार और समाज हमारी मदद करे और मेरे बेटे का बढ़िया अस्पताल मे इलाज हो। बतादें की लाचार पिता एसडीएम,डीएम,स्वास्थ मंत्री, और मुख्यमन्त्री को चिठी लिखकर गुहार लगाने की बात कही है।






