मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे शिक्षक सुनिल
वोट करेगा बिहार, चुनेगा अपनी सरकार
लोकतंत्र में भागीदारी, हर नागरिक की जिम्मेदारी
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा, बुधवार 5 नवम्बर, बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के आम चुनाव में भागीदारी के लिए निर्वाचन विभाग, प्रशासन, जीविका समूह, विभाग आदि मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रहें है। इसी कड़ी में स्थानीय शिक्षक सुनिल कुमार भी खाली समय में, अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को लोकतंत्र के पर्व में सम्मिलित होकर मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। शिक्षक सुनिल कुमार ने कहा कि मताधिकार हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, मजबूत लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। “लोकतंत्र में भागीदारी, हर नागरिक की होती जिम्मेदारी।” “आपका वोट आपका अधिकार। वोट करेगा बिहार, चुनेगा अपनी सरकार।”शिक्षक ने आगे सभी लोगों से अपील किया की मतदान के दिन मतदाता सूची में शामिल सभी लोग अपने मतदान केंद्र पर पहुँच कर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हों और अपना मतदान अवश्य करें।






