लूट की साजिश नाकाम,दो अपराधी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

0
95

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो खाली मैग्जीन, तीन जिंदा कारतूस, दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक हुंडई कंपनी की क्रेटा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP53CZ-5483) बरामद की है।मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक हुंडई क्रेटा कार पर सवार दो युवक डकैती की योजना बना रहे हैं। बताया गया कि ये अपराधी देर रात तक खुले रहने वाले किसी बड़े दुकान में पिस्टल दिखाकर पैसा लूटने की फिराक में थे।

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उनके निर्देश पर थानाध्यक्ष सम्राट सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में नाकेबंदी की और जियो पेट्रोल पंप से करीब एक किलोमीटर दक्षिण एक संदिग्ध क्रेटा कार को देखा। पुलिस को देखते ही वाहन सवार भागने लगे, लेकिन सतर्क टीम ने उनका पीछा करते हुए मनसा टोला स्थित हीरो होंडा एजेंसी के पास उन्हें पकड़ लिया। जांच के दौरान वाहन से एक पिस्टल, दो खाली मैग्जीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान इस प्रकार की गई है

गिरफ्तार अपराधी:

  1. अशगर अली, उम्र 23 वर्ष, पिता – कलाम मियाँ, निवासी – रूपडिह, थाना मुफस्सिल, जिला पश्चिम चंपारण।
  2. नवाब आलम, उम्र 22 वर्ष, पिता – सर्जुद्धिन मियाँ, निवासी – अहवर शेख, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण।

छापामारी दल में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह के साथ पुअनि मनिष कुमार, पुअनि पंकज कुमार, पुअनि राजीत कुमार भारद्वाज, पुअनि चन्द्रशेखर कुमार, तथा BSAP सिपाही कौशल कुमार (सि.338), पिंटू कुमार राम (सि.560) और चौकीदार हजरत अंसारी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि दोनों किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे। पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क और संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here