विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा,पटखौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई विशेष छापेमारी में तीन युवकों को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में की गई, जहाँ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पहले से प्राप्त थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान क्रमशः
- सुमन कुमार, पिता शैलेन्द्र मल, निवासी पिपरिया, 2. सत्यम मल, पिता ओमप्रकाश मल, निवासी पिपरिया, तथा, 3. अर्जुन कुमार यादव, पिता बनारसी यादव, निवासी खोड़ा परसा तीनों थाना बगहा, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान इन अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिन्हें मौके से तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहाँ उनसे पूछताछ जारी है।
इस संदर्भ में पटखौली थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आग्नेयास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार कहां से लाए गए थे और इसका इस्तेमाल किन गतिविधियों में किया जाना था। पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने छापेमारी में शामिल टीम की सराहना करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






