बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसएसबी की 21वीं वाहिनी, बगहा और एपीएफ नेपाल के बीच एक कमांडेंट स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंट श्री तपेश्वर संबित राउत ने की। बैठक वाल्मीकिनगर स्थित सीमाक्षेत्र में सम्पन्न हुई, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान सीमा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई और दोनों ओर से यह सुनिश्चित करने पर सहमति बनी कि बिहार चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, तस्करी, मादक पदार्थों का व्यापार, या असामाजिक तत्वों की आवाजाही को सख्ती से रोका जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर नियमित गश्ती को बढ़ाया जाए तथा दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियाँ सूचनाओं का रीयल-टाइम आदान-प्रदान करें, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके।कमांडेंट राउत ने कहा कि एसएसबी भारत की सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय से सीमा पार शांति व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।






