रमेश ठाकुर – बेतिया पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 27-10-2025
बेतिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शिकारपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी पप्पू जायसवाल से एक लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा और वह मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे रंगदारी की मांग की गई थी। मामला 19 अक्टूबर 2025 का है, जब अज्ञात अपराधियों ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी पप्पू जायसवाल से फोन पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। पीड़ित द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 995/25 दिनांक 20.10.25 धारा 308(4) बीएनएस के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रमेश राउत, पिता मुखा राउत, साकिन नंदपुर नया टोला, थाना शिकारपुर, जिला बेतिया को 23 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रमेश राउत ने अपराध स्वीकार करते हुए अपने घर से एक देसी कट्टा की बरामदगी कराई। उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी राहुल राय, पिता राजू राय, साकिन पोखरा चौक, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया) को 24 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।बेतिया पुलिस ने कहा है कि अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण में पुलिस सदैव तत्पर है और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।






