वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड मे दिखाई दे रही है। भारत नेपाल सीमा पर वाल्मीकि नगर पुलिस ने तीन शराबियों को धरदबोचा है। थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर् ने बताया की पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार दल बल के साथ इंडो नेपाल सीमा स्थित गंडक बराज पर वाहन जांच कर रहे थे, तभी तीन लोग नेपाल सीमा की तरफ से बड़बड़ाते ,लड़खड़ाते और हो हल्ला करते आते दिखाई दिए लेकिन वे लोग वापस भागने लगे। सहयोगियों के सहयोग से उन्हे पकड़ लिया गया और पूछताछ किया तो शक हुई, इसके आधार पर ब्रेथएनालाइजर इलोक्ट्रॉनिक मशीन से जाँच किया तो इनके शराब् पीने की पुष्टि ही। पकड़े गए लोगों की पहचान दिलीप धांगड नवका टोला वाल्मीकिनगर,मुनिब महतो काला बरवा और अरबिंद कुमार खामौरा लौकरिया के रूप मे ही है।