जंगल सफारी शुरू होते ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सैलानियों के आने से गुलजार

0
26

बाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि ऋषि की तपोभूमि वाल्मीकि नगर में पर्यटन सेवाएं पिछले चार महीने से बन्द था लिहाजा एक बार फ़िर यहाँ पर्यटन सेवायें भव्य रूप से शुरू हो गईं हैं यहीं वज़ह है की पहले दिन हीं वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व सैलानियों से आबाद हो गया है। मानसून के कारण बंद होने के बाद वीटीआर में वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाओं को पूरी तरह से तैयार किया गया है। जिसका लुत्फ़ उठाने देश विदेश से सैलानियों का जत्था ऑनलाइन बुकिंग कर वीटीआर पहुंचने लगा है


सीएफ डॉक्टर नेशामणी के ने बताया है की पर्यटन सेवाओं कों लेकर आज से पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है। प्राकृतिक सौंदर्य में रमणिक नजारों की छटा नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण, वीटीआर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, घने जंगलों, पहाड़ों और कल-कल बहती गंडक समेत त्रिवेणी संगम नदी के लिए जाना जाता है ।
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व प्रबंधन सरकार औऱ वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से सस्ते औऱ रियायती दरों पर टूर पैकेज चला रहा है जिसका पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कर लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here