पनियहवा पुल पर रील बनाने वाली अज्ञात महिला पर रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी

0
1

उत्तर प्रदेश कुशीनगर से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

कुशीनगर। कप्तानगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन पनियहवा पुल पर एक अज्ञात महिला द्वारा ट्रेन गुजरते समय रील (वीडियो) बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी को 21 अक्टूबर को सुबह लगभग 9:45 बजे एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें उक्त महिला पुल पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है और उसी समय पास से एक ट्रेन गुजर रही है।

वीडियो प्राप्त होते ही सहायक निरीक्षक आनंद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पनियहवा स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों — पनियहवा बाजार, टेंगरा, बैरा, बड़का नरकहवा एवं छोटका नरकहवा में पूछताछ की गई, किंतु किसी ने भी वीडियो में दिख रही महिला की पहचान नहीं की। काफी प्रयासों के बावजूद महिला के संबंध में कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

इस आधार पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज ने अज्ञात महिला के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 421/25, धारा 147 एवं 145 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। रेलवे पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर महिला की पहचान करने और उसे गिरफ्त में लेने के लिए जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here