शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल में दिवाली के धनतेरस के अवसर पर बाजारों में रौनक शनिवार को रही। बगहा नगर वासी और ग्रामीण वासियों ने जमकर धनतेरस पर खरीदारी की। लोगों द्वारा दिवाली के इस शुभ अवसर पर बाजार से कुछ ना कुछ जैसे बर्तन, लक्ष्मी जी की मूर्ति, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े, मिठाई, पटाखे, बाइक, कार आदि खरीदारी लोगों ने की।

वही बाजार की माने तो पिछले दिवाली की अपेक्षा इस दीपावली में समान महंगे मिले। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने कुछ ना कुछ सामान अपने घर के लिए लिया। लोगों में दीपावली को लेकर खासा उल्लास देखने को मिला, अपने परिवार के संग लोगों ने धनतेरस पर खरीदारी की। जिसमें बगहा एक और बगहा दो के बाजारों में रौनक दिखी।