विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय शुभाश्रम धाम में नवाह् अनुष्ठान एवं प्रवचन कार्यक्रम में तृतीय दिवस को पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अखिलेश शांडिल्य सहित सभी प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि कथा श्रवण करने से जीव को पापों से मुक्ति मिलती है। कथा का उद्देश्य मानवता को धर्म ,प्रेम व भक्ति की ओर ले जाना है ।धर्म की पुनर्स्थापना के लिए भगवान जन्म लेते हैं। भगवान की कथा को श्रवण करने से जीव की तीनों पापों मनसा, वाचा और कर्मणा से मुक्ति और शाश्वत मोक्ष की प्राप्ति होती है। मंत्र, तीर्थ, देवता, ब्राह्मण,ज्योतिषी, वैद्य एवं गुरु इनके प्रति जिसकी जैसी श्रद्धा होगी वैसा ही फल उसे मिलता है।

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय, एडवोकेट प्रेम नारायण मणि त्रिपाठी, पंडित योगिश मणि,पंडित धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने कथा व्यास घनश्याम मणि शांडिल्य ,पंडित हेमंत तिवारी एवं कौशल किशोर महराज का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पंडित सीतांशु मणि,श्रीनिवास मणि, सुनील मणि,रत्नेश मणि , यशुमणि, आशीष मणि,फागु यादव,अशोक विश्वकर्मा,सूरज यादव, बाबूलाल गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, उमेश यादव सहित सैकड़ों लोगों ने कथा रसपान किया।